सामान्य ज्ञान

चंद बावरी
27-Jul-2022 12:06 PM
चंद बावरी

चंद बावरी, राजस्थान के आभानेरी गांव में स्थित है जो एक भारत के सबसे सुन्दर कुंओं में से एक है । इस सीढ़ीनुमा कुंए का निर्माण 19वीं शताब्दी में उस समय के तत्कालीन राजा  चंद  द्वारा कराया गया था । यहां  बावरी के निर्माण का उद्देश्य महज इतना था की गर्मी के दिनों में लोगों को कुंए के माध्यम से ठंडा पानी मिल सके।

एक वर्ग योजन के अंतर्गत निर्मित ये कुआं चंद बावरी 100 फीट गहरा है  जो 13 मंजिला है और जिसमें साढ़ें 3 हजार सीढिय़ां हैं । ये कुआं 3 ओर से सीढ़ी से घिरा हुआ है जबकि इस कुंए का चौथा हिस्सा एक पवेलियन है जो एक के ऊपर एक करके बनाया गया है । कुंए के जिस हिस्से में पवेलियन है वहां मंडप के अलावा सुन्दर मूर्तियों को भी स्थापित किया गया है। यहां पर कला के प्रदर्शन के लिए मंच और राजा और उनकी रानियों के कमरे भी मौजूद हैं।

अब इस जगह की पूरी देख रेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण करता है और इसी के द्वारा इस जगह को प्रबंधित किया जाता है।  हालांकि यह पर्यटकों के लिए खुला है।


अन्य पोस्ट