सामान्य ज्ञान
तराई प्रदेश
25-Jul-2022 12:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांस और बुरुआ घासों और घने जंगलों वाले क्षेत्र को तराई प्रदेश कहा जाता है। तराई प्रदेश भारत में उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की तलहटी से प्रारंभ होकर, उत्तरप्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, जनपदों से होता हुआ नेपाल और भूटान तक फैला हुआ है।
इस भू-भाग में प्राय: नमी रहती है। । भूमि तल से पानी की गहराई मात्रज्ञ् 5 मीटर से 37 मीटर तक होती है। रॉयल चितवन राष्ट्रीय पार्क तथा रॉयल बर्दिया पार्क इसी प्रदेश में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


