सामान्य ज्ञान
द रॉयल हाउस ऑफ विंडसर
19-Jul-2022 10:18 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रिटेन के शाही घराने को द रॉयल हाउस ऑफ विंडसर के नाम से जाना जाता है और इसके सदस्यों के नाम के साथ विंडसर उपनाम जुड़ा है। लेकिन यह उपनाम पहले नहीं था।
17 जुलाई, वर्ष 1917 में किंग जॉर्ज पंचम ने परिवार का उपनाम बदल कर विंडसर कर दिया। उससे पहले शाही परिवार को जर्मन शाही राने ‘साक्से कोबुर्ग एंड गोथा के नाम से जाना जाता था। ब्रिटेन के शाही खानदान की जड़ें वहीं से आई हैं, लेकिन प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के साथ असहज रिश्तों के चलते इसे बदलने का फैसला लिया गया। विंडसर नाम शाही घराने के बर्कशर स्थित सबसे पुराने और भव्य विंडसर कासल के नाम पर पड़ा है। शाही परिवार में पैदा होने वाले सभी लडक़ों के नाम में विंडसर लगता है जबकि लड़कियों को उपनाम उसके पति के परिवार से मिलता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


