सामान्य ज्ञान
आनासागर झील
12-Jun-2022 12:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आनासागर झील, अजमेर, राजस्थान का हिस्सा है। वर्ष 1137 में इस झील का निर्माण अजमेर के जमींदार आना जी के द्वारा कराया गया।
यह दो पहाडिय़ों के बीच में बनाई गई है तथा इसकी परिधि 12 किलोमीटर है। जहांगीर ने यहां एक दौलत बाग बनवाया और शाहजहां के शासन काल में यहां एक बारादरी का निर्माण हुआ। पूर्णमासी की रात को चांदनी में यह झील एक सुंदर दृश्य उपस्थित करती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


