सामान्य ज्ञान

दुनिया को उडऩा सिखाने वाले लिलिएनथाल
23-May-2022 8:37 AM
दुनिया को उडऩा सिखाने वाले लिलिएनथाल

ब्राज़ील के एक किशोर ने बहुत कम समय में मोबाइल पर मैसेज टाइप करने का विश्व कीर्तिमान बनाया है।  एसएमएस के लिए टाइप करने की रिकॉर्ड स्पीड के कारण 19 वर्षीय मारसील फऱनानडीज़ का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

 न्यूयार्क में आयोजित एक इनामी मुक़ाबले में मारसील फऱनानडीज़ को 25 कठिन और असमान्य अक्षरों पर आधारित वाक्य को टाइप करने में 18 दश्मलव 19 सेकेंड का समय लगा।    इससे पहले एसएमएस टाइप करने की विश्व रिकॉर्ड स्पीड, 18.44 सेकेंड थी।  


अन्य पोस्ट