सामान्य ज्ञान

द म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट
28-Apr-2022 2:25 PM
द म्यूजियम ऑफ बैड आर्ट

विश्व पसिद्ध पेटिंग और कलाकृतियों के लिए तो दुनिया भर में ढेरों म्यूजिय़म हैं  लेकिन एक म्यूजिय़म ऐसा भी है जिसे खासतौर पर खराब पेटिंग्स के कलेक्शन के लिए बनाया गया है , जिसका नाम है- ञ्जद्धद्ग रूह्वह्यद्गह्वद्व शद्घ क्चड्डस्र ्रह्म्ह्ल।

 यह म्यूजिय़म है अमेरिका के बॉस्टन में। इस म्यूजियम में ऐसी पेटिंग्स हैं, जिन्हें सराहेंगे तो बिल्कुल नहीं लेकिन एक बार देखना जरूर चाहेंगे। इस म्यूजिय़म की स्थापना हुई थी 1993 में और इसकी पहली एग्जिबिशन हुई 1994 में। 


अन्य पोस्ट