सामान्य ज्ञान
स्नैक्स करीवुस्र्ट का म्यूजियम
28-Apr-2022 2:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बर्लिन का कोई भी ट्रिप तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तक आपने वहां का फेवरिट स्नैक्स करीवुस्र्ट न खाया हो। यह जर्मनी का कितना पसंदीदा स्नैक है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर साल जर्मनी में 80 करोड़ से ज्यादा यह स्नैक खाया जाता है।
हॉट पोर्क से बना यह स्नैक्स कैचअप के साथ सर्व किया जाता है। अब अगर यह स्नैक्स इतना लोकप्रिय है तो इसके नाम पर म्यूजिय़म कैसे न बनता!म्यूजिय़म में आप इस स्नैक्स का इतिहास तो जान ही सकते हैं, साथ ही आप करीवुर्स्ट कुकिंग का साउंड भी सुन सकते हैं। यही नहीं, म्यूजिय़म से बाहर आने से पहले अगर आप इसे चखना चाहें तो इसका भी इंतजाम यहां पर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


