सामान्य ज्ञान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25-Jan-2022 11:52 AM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी 2011 को देश में पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने पांच युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदान किया।  इसी के साथ इन मतदाताओं को भी मताधिकार प्राप्त हुआ। 

दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी 2011 के मध्य सप्ताह में ही निर्वाचन आयोग की वर्षगांठ 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। उसके बाद से हर साल 25 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मनाने की परम्परा भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को मनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं, विशेष रूप से युवा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के लिए वर्ष 2011  में शुरू की गई थी।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य अधिक मतदाता, विशेष रूप से नए मतदाता बनाना है। 


अन्य पोस्ट