सामान्य ज्ञान
लद्दाख पर्वत श्रेणी
14-Jan-2022 11:01 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लद्दाख पर्वत श्रेणी काराकोरम एवं जास्कर पर्वत श्रेणी के बीच स्थित है। इस श्रेणी का विस्तार उत्तर में सिन्धु नदी से लेकर दक्षिण में श्योक नदी तक है। सिन्धु नदी इस पर्वत श्रेणी को बुंजी नामक स्थान पर काटकर 5200 मीटर गहरे गार्ज का निर्माण करती है। यह पर्वतीय प्रदेश एक शुष्क प्रदेश है। जहां वनस्पति का अभाव पाया जाता है। माउंट राकापोशी लद्दाख श्रेणी की सर्वोच्च चोटी है। इस चोटी की ढाल विश्व में सर्वाधिक तीव्र मानी जाती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे