सामान्य ज्ञान
दुनिया का सबसे छोटा मेंढक़
01-Jan-2022 12:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
न्यू गिनिया के दक्षिण पूर्व में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने विश्व के सबसे छोटे मेढक़ को खोज निकाला है। यह मेढक़ पेडोफ्राइन वर्ग का है। इस प्रजाति के व्यस्क मेढक़ की लंबाई आठ से नौ मिलीमीटर तक होती है जो उन्हें दुनिया की सबसे छोटी टेट्रापॉड्स बनाती है।
ऐसे मेढक़ों को फ्रेड क्रोस और उनके साथी ने होनोलूलू के बिशप संग्रहालय से खोजा। इससे पहले, क्रोस ने न्यू गिनिया में वर्ष 2002 में पेडोफ्राइन की खोज में टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि इस प्रजाति को पिछले वर्ष तक औपचारिक रूप से वर्णित नहीं किया गया था। पहले दो प्रजातियों को एक ही वर्ग में रखा गया था। इससे पहले, इनकी लंबाई 10-11 मिलीमीटर थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


