सामान्य ज्ञान

चेचक
28-Dec-2021 11:26 AM
चेचक

चेचक दाद वायरस के कारण होता है। चेचक दाद का एक रूप है। यह तेजी से फैलने वाला  रोग है।  यह रोग संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से फैलता है। इस रोल में शरीर में चकत्ते पड़ जाते हैं, बुखार, आता है और भूख, सिर दर्द, थकान का अनुभव होता है।  वैरिसेला चेचक वायरस के लिए बनाया गया टीका है।  वैरिसेला का विकास जापान के डॉक्टर मिकहैकि ताकाहाशी ने किया था जिनका निधन 23 दिसंबर 2013 को  हुआ।

ताकाहाशी ने वर्ष 1972 में चेचक वायरस के लिए टीका विकसित किया था।  चेचक वायरस का टीका इस बीमारी का इलाज नहीं था, लेकिन इस टीके ने एंटीबॉडी का उत्पादन करने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रेरित किया। वैरिसेला  टीका वैरिसेला जोस्टर विषाणु (वायरस) से होने वाले चेचक के लिए प्रतिरोधक के रूप में कार्य करता है।  इसका विपणन वैरिवैक्स के नाम से किया जाता है। दुनिया भर में इस टीके का विपणन ग्लैक्सोस्मिथलाइन करती है।


अन्य पोस्ट