सामान्य ज्ञान

कोकीन
24-Dec-2021 11:07 AM
कोकीन

कोका पौधे से प्राप्त होने वाला कोकीन कुछ खतरनाक नशों में शामिल है। शरीर में इसकी ज्यादा मात्रा पहुंच जाने से दिल काम करना बंद कर सकता है और मौत हो सकती है।

कोकीन  नाम  कोका से आया है, जिसमें उपक्षार का प्रत्यय - लगाने से यह कोकीन बन गया। गैर-औषधीय और सरकार द्वारा गैर-मंजूर प्रयोजनों में इसे रखना, उपजाना और वितरण करना दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में अवैध है।

अमरीकी वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया है कि कोकीन लेने के कुछ देर बाद ही मस्तिष्क की सरंचना में परिवर्तन होने लगता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि चूहों पर किया गया यह प्रयोग मनुष्यों में कोकीन की लत को समझने में कारगर होगा। नेचर न्यूरोसाइंस में प्रकाशित इस शोध के परिणामों के अनुसार इस ड्रग को लेते ही दिमाग की संरचना बदलने लगी। मस्तिष्क में होने वाले इन परिवर्तन से सीखने और याद करने की क्षमता पर असर पड़ता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया (यूसी), बर्कले और यूसी, सैन फ्रैंसिस्को के शोध दल ने अपने परीक्षण में देखा कि  मस्तिष्क की डेडंट्रिक स्पाइन नामक कोशिका में कोकीन लेने के बाद सूजन आ गई। इन कोशिकाओं में आए इस परिवर्तन से स्मृति के निर्माण का पुरजोर इशारा मिलता है। विशेषज्ञों ने इसे दिमाग का  लर्निंग एडिक्शन  नाम दिया है। जिन चूहों के दिमाग में अधिक परिवर्तन हुआ उनमें  कोकीन प्राप्त करने की चाहत भी बढ़ गई।


अन्य पोस्ट