सामान्य ज्ञान
भांग के रेशे से कागज और कपड़े
22-Dec-2021 10:52 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आमतौर पर माना जाता है कि भांग का इस्तेमाल नशे के लिए होता आया है, लेकिन इसके कई औद्योगिक फायदे भी हैं। फ्रांस में इसके रेशे से खास तरह का कागज और कपड़े भी तैयार किए जा रहे हैं।
भांग के रेशों का इस्तेमाल ऊष्मारोधी कवच बनाने में भी किया जाता है। ये ठंडक को रोकते हैं लेकिन नमी से इनका बैर है। इसलिए इनका इस्तेमाल घरों की दीवारों और छतों को गर्म रखने के लिए घरों के अंदर परत लगाकर होता है। गर्मियों में इसकी मदद से घर ठंडा रहता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


