सामान्य ज्ञान

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
19-Dec-2021 10:46 AM
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

भारत सरकार ने अल्पसंख्यक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1978 में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया था। इसे  बाद में राष्ट्रीय  अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1992 के तहत कानून के रूप में 1992 में पारित किया गया।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को वर्ष 2006 जनवरी में यूपीए सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधीन कर दिया। इसे वे सारे संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं, जो दीवानी अदालतों को हैं। इस आयोग का गठन भारत के लिए इसलिए भी महत्व रखता है, क्योंकि पूरे यूरोप के किसी भी राष्ट्र में ऐसा कोई आयोग नहीं है। आज भारत के कई अन्य राज्यों में भी राज्य अल्पसंख्यक आयोग हैं। वर्तमान समय में राष्ट्रीय  अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह हंै।


अन्य पोस्ट