सामान्य ज्ञान
मनी प्लॉट पर फूल क्यों नहीं लगते?
18-Dec-2021 10:44 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनी प्लांट या धन पौधा बना पुष्प और बीज उत्पन्न किए अपने आप फैलता है। यह पौधा उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों, जैसे जावा, फिलिपाइन, श्रीलंका, मालद्वीप आदि का निवासी है, जो बीसवी शताब्दी में हमारे देश में लाया गया है।
अनुष्ण कटिबंधीय देशों में इसको कलम के द्वारा उगाया जाता है और यह पद्घति अन्य पद्घतियों से अधिक सफल है। इस प्रकार इस पर फूल लगने की योग्यता समाप्त हो गई। इसलिए इसमें केवल पत्तियां ही नजर आती हैं। इस पौधे को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


