सामान्य ज्ञान
विटामिन बी- 17
15-Dec-2021 10:53 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विटामिन बी-17 या लेट्रियल प्राकृतिक, पानी में घुलनशील पदार्थ है जो सभी जगह पाए जाने वाले लगभग 1200 पौधों के बीजों में पाया जाता है।
इसके सबसे बड़े स्रोत खुबानी, आड़ू, आलू बुखारा, बादाम, सेब के बीज हैं। इनके अलावा ये नाशपाती, चेरी, बाजरा, काबुली चना, अंकुरित मूंग, अंकुरित मसूर, काजू, स्ट्रॉबेरी, रसबेरी, जामुन, अखरोट, चिया, तिल, अलसी, ओट, कूटू, भूरे चावल, रतालू, गेंहू के जवारे आदि में भी पाया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


