सामान्य ज्ञान
सवाई माधोपुर
12-Dec-2021 10:31 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सवाई माधोपुर, पूर्वी राजस्थान राज्य का एक नगर है। प्राचीनबद्ध सवाई माधोपुर की स्थापना जयपुर नरेश माधो सिंह 1751-1768 ने जयपुर शहर की तर्ज पर योजनाबद्ध तरीके से की थी। यह नगर एक प्रमुख सडक़ अैर रेल जंक्शन है और यहां धातु के सामान तथा कृषि उत्पादों का व्यापार होता है। सवाई माधेपुर हाथ से बने पीतल और तांबे के बर्तनों, वॉर्निश की गई लकड़ी की कारीगरी, कुट्ïटी से बनी वस्तुओं, ताश, खस घास के सुगंधित अर्क के लिए विख्यात है। यहां खाद्य प्रसंस्करण और सीमेंट के कारखाने हैं।
गेहूं मक्का, चावल, जौ, चना, गन्ना और तिलहन इस क्षेत्र की मुख्य फसले हैं तथा यहां सीसा, जस्ता, चांदी और बेंटोनाइट का खनन होता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


