सामान्य ज्ञान
जल पीपल किसे कहते हैं?
12-Dec-2021 10:25 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जल पीपल एक प्रकार का औषधीय पौधा है। इसका रंग काला होता है। स्वाद में यह तीखा और सुगंधित होता है। यह काली मिर्च से मिलती - जुलती है। इसकी तासीर शीतल और रूखी होती है। इसकी तुलना छोटी काली मिर्च से की जाती है।
जल पीपल कब्ज को दूर करती है, दिल, दिमाग और नेत्रों को बलवान बनाती है। इसके अलावा रक्त विकार, फोड़े- फुसिंयों और जलन को खत्म करती है। दांतों के दर्द, दस्त, नाक के रोल और खूनी अतिसार जैसे रोगों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


