सामान्य ज्ञान
अल्ब्यूमिन
24-Nov-2021 10:23 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अल्ब्यूमिन (लैटिन-ऐल्बस, श्वेत), जिसे एल्ब्यूमेन भी कहते हैं, प्राय: अंडे के सफ़ेद भाग को कहते हैं, और इसका अभिप्राय प्राय: किसी भी जल में घुलनशील प्रोटीन से होता है।
ये सांद्र लवण घोलों (कन्सन्ट्रेटेड सॉल्ट सॉल्यूशन) में धीमे-धीमे घुलता है और फिर उष्ण कोएगुलेशन होने लगता है। एल्ब्यूमिन वाले पदार्थ, जैसे अंडे की सफ़ेदी, आदि को एल्ब्यूमिनॉएड्स कहते हैं। प्रकृति में विभिन्न तरह के एल्बुमिन पाए जाते हैं। अंडे और मनुष्य के रक्त में पाए जाने वाले एल्बुमिन को सबसे अधिक पहचाने जाते हैं। ये शरीर के लिए भी आवश्यक होते हैं। कई पौधों और जंतुओं में या तो एल्बुमिन पाया जाता है या वे इसका स्राव करते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


