सामान्य ज्ञान

बाल फिल्म सोसायटी
16-Nov-2021 9:15 AM
बाल फिल्म सोसायटी

भारत में  बाल फिल्म सोसायटी (सीएफएसआई) की स्थापना 1995 में बच्चों को फिल्मों के माध्यम से मूल्यों पर आधारित मनोरंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। सीएफएसआई बच्चों की फिल्मों के निर्माण, संकलन, वितरण/प्रदर्शन और प्रचार में संलग्न है।

सीएफएसआई का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी शाखाएं नई दिल्ली और चेन्नई में स्थित हैं। सीएफएसआई का लक्ष्य पूरे देश और विदेश में बाल फिल्म आंदोलन के सशक्तिकरण और प्रसार को प्रोत्साहन देते हुए बच्चों की फिल्मों के प्रचार को सुगम बनाना है। सोसायटी द्वारा निर्मित/प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शन राज्य/जिला स्तरीय बाल फिल्म महोत्सवों साथ ही साथ स्कूलों में वितरकों, गैर सरकारी संगठनों आदि के माध्यम से नाट्यशालाओं, गैर नाट्यशाला प्रदर्शनों में प्रदर्शित किया जाता है। बाल फिल्म सोसायटी राज्य द्वारा निर्मित फिल्मों को प्रदर्शित करती है।


अन्य पोस्ट