सामान्य ज्ञान
फिलिपीन
18-Oct-2021 9:51 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
18 अक्तूबर सन 1565 ईसवी को फि़लिपीन औपचारिक रुप से स्पेन के एशियाई उपनिवेशों में शामिल हो गया। पुर्तगाल के नाविक माज़लान ने सन 1521 में इस देख की खोज की थी और सोलहवीं शताब्दी के अंत तक इस द्वीप समूह के चप्पे पर स्पेन का अधिकार हो गया।
स्पेन ने इस देश पर अपने तीन शताब्दियों के वर्चस्व के दौरान इसे जमकर लूटा। अंतत: सन 1898 ईसवी में अमरीका से पराजित होने के बाद स्पेन को यह क्षेत्र अमरीका को देना पड़ा और 1946 में इस देश को स्वतंत्रता मिली। यह द्वीप समूह दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित है इसका क्षेत्रफल तीन लाख वर्ग किलोमीटर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे