सामान्य ज्ञान

गुंडलाकम्मा नदी
05-Oct-2021 10:48 AM
गुंडलाकम्मा नदी

गुंडलाकम्मा नदी पूर्वी-मध्य आंध्रप्रदेश राज्य की एक प्रमुख नदी है। गुंडलाकम्मा नदी पूर्वी घाट की नल्लामलाई पर्वतश्रेणी से निकलती है। पहाड़ों को पारकर यह मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है और मरकापुर से पूर्वोत्तर दिशा में बहती हुई बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट में 225 किमी दूरी के बाद ओंगोले से 19 किमी पूर्व में यह बंगाल की खाड़ी में गिरती है।


अन्य पोस्ट