सामान्य ज्ञान
रानीखेत
14-Sep-2021 9:36 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रानीखेत पक्षियों में होने वाली बीमारी है। यह पैरामाइक्सो वायरस से फैलती है। सबसे पहले यह बीमारी इंडोनेशिया के जावा द्वीप में 1926 में शुरू हुई थी। जल्दी ही यह बीमारी आइलैंड के न्यू कासिल अपॉन टाइन शहर, रानीखेत और कोलम्बो में भी फैल गई। इसीलिए इसे इंग्लैंड के न्यूकासिल बीमारी के रूप में और भारत में रानीखेत बीमारी के रूप में भी जाना जाता है। विभिन्न देशों के बीच मांस के निर्यात - आयात के कारण इसे दुनिया भर में फैलने का मौका मिल गया हालांकि इस बीमारी से बचने के लिए टीका उपलब्ध है, लेकिन इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं खोजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे