सामान्य ज्ञान

आई आर एन एस एस
06-Sep-2021 9:49 AM
आई आर एन एस एस

आई आर एन एस एस यानी इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम।  देश में हवाई और सडक़ परिवहन व्यवस्था के लिए लिए मजबूत नौवहन तंत्र की स्थापना के लिए सात ऐसे निविगेशन सैटेलाइट पृथ्वी की धु्रवीय कक्षा में स्थापित करने की इसरो की योजना है। ऐसा पहला उपग्रह आई आर एन एस एस. 1 ए , जुलाई 2013 को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी सी - 22 के जरिए निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया।


अन्य पोस्ट