सामान्य ज्ञान
खुकरी सांप
02-Sep-2021 1:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खुकरी सांप, कोलब्राइडी परिवार में ऑलिगोडॉन वंश की 50 से 60 प्रजातियों के सांपों में से एक है। इन सांपों का नामकरण उनके पिछले बड़े दांतों, जो इसी नाम के गोरखा चाकू के समान चौड़े और घुमावदार होते हैं, के आधार पर किया गया है। ये पूर्वी और दक्षिण एशिया में पाए जाते हैं। सभी खुकरी सांप अंडे देते हैं और इनके शरीर की लंबाई सामान्यत: 90 सेमी से कम होती है। पक्षियों और सरीसृपों के अंडे इनका मुख्य आहार हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


