सामान्य ज्ञान

वरमूल
12-Aug-2021 12:13 PM
वरमूल

वरमूल की जड़ को गांवों के लोग त्रिकुटा (सोंठ, मिर्च, पीपल) और तक्र (मट्ठे) के साथ सूप बनाकर बुखार में देते हैं। यदि जानवरों को लू लग जाए या गर्मी के कारण उनकी बाहरी त्वचा लाल पड़ जाए, तो ऐसी दशा में इसकी जड़ को गुड़ के साथ ठंडे पानी में घोलकर पिलाने से आराम मिलता है।  बरमूल के पत्तों की सब्जी बुखार में देने से भी लाभ मिलता है। कुछ लोग इसके पत्तों की सब्जी बनाकर खाते हैं। 
विभिन्न भाषाओं में नाम-हिन्दी - नरमूला, गुढ़वाली- बरमूला, लैटिन - मेगाकारपिआ पोलिऐंडरा। 
 


अन्य पोस्ट