सामान्य ज्ञान
काली सिंध नदी
01-Aug-2021 12:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काली सिंध चम्बल नदी की सहायक नदी है। इस नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश में देवास के निकट बागली गांव है। आहू, उजाड, नीवाज और परवन इसकी सहायक नदियां हैं। यह नदी कुछ दूर मध्य प्रदेश में बहने के बाद राजस्थान के झालावाड़ और कोटा जि़लों में बहती है। नोनेरा (बरण) गांव के पास यह नदी चम्बल में मिल जाती है। काली सिंध की कुल लंबाई 278 किलोमीटर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


