सामान्य ज्ञान
टावर ब्रिज
28-Jul-2021 11:41 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टावर ब्रिज लंदन स्थित एक प्रसिद्ध बैस्क्यूल सेतु है। यह थेम्स या टेम्स नदी पर बना हुआ है। इसका निर्माण वर्ष 1894 में पूर्ण हुआ था और इसकी हाईड्रॉलिक मशीन इसको अभी तक खोलती है, हालांकि अब इसका आधुनिक रूप प्रयोग में आता है। इसमें दोनों मीनारों के बीच का मध्य स्पैन 200 फ़ीट (61 मी.) का है और दो बैस्क्यूल्स में बराबर बंट कर खुलता है और 83ए अंश पर खुलता है, जिससे नदी में जहाज पार हो पाते हैं। ऊपर के पैदल पथ पर सेतु के इतिहास पर प्रदर्शनी लगी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


