सामान्य ज्ञान

इंद्रधनुष
19-Jul-2021 12:25 PM
इंद्रधनुष

इंद्रधनुष एक प्रकाशिकीय और मौसम विज्ञान संबंधी घटना है, जिससे आकाश में सूर्य की किरणों के वातावरण की नमी की बूंदों से निकलकर चमकने पर एक लगभग निरंतर वर्णक्रम का निर्माण करता है।
इंद्रधनुष वास्तव में किसी स्थान पर अस्तित्व में नहीं होता, वरन एक दृष्टिभ्रम रूप होता है, जिसकी स्थिति दृष्टा के उसे देखने के स्थान पर निर्भर करती है। इसमें वर्णों का क्रम बाहर से अन्दर की ओर लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, इंडिगो एवं बैंगनी होता है।
 


अन्य पोस्ट