सामान्य ज्ञान
आईफोन कब आया?
12-Jul-2021 11:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन 29 जून 2007 में बाजार में आया था।
हालांकि स्मार्टफोन का कंसेप्ट काफी पुराना है। इसके बारे में सबसे पहले 70 के दशक में चर्चा हुई जब किसी ऐसी मशीन के बारे में सोचा गया जो कंप्यूटर और फोन दोनों का काम कर सके। हालांकि इस कल्पना को सच्चाई में तब्दील होने में काफी समय लगा।
एप्पल ने आईफोन में दूसरे स्मार्टफोनों के मुकाबले कुछ अलग और उच्च तकनीक प्रोग्राम भी डाले जिन्होंने उसे बाजार में खास जगह दिलाई। सेलुलर और वाईफाई दोनों तरह के कनेक्शन के अलावा फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए भी 3जीएस और इसके बाद आने वाले आईफोन के मॉडल काफी अच्छे माने जाते हैं। अब तक बाजार में आईफोन के 6 मॉडल आ चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


