सामान्य ज्ञान
राजस्थान के छह किले विश्व विरासत सूची में
29-Jun-2021 12:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने राजस्थान, भारत में अरावली पहाडिय़ों पर बने भव्य और सुंदर जैसलमेर और चित्तौरगढ़ किले समेत छह किलों को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची (वल्र्ड हैरिटेज लिस्ट) में शामिल किया है। ये किले हैं-चित्तौरगढ़ का किला, सवाई माधोपुर का रणथंभौर किला, राजसमंद का कुंभलगढ़ किला, जैसलमेर का किला, जयपुर का अकबर किला और झालवाड़ का गैगटोन।
राजस्थान के ये 6 किले निम्नलिखित हैं-
किले का नाम जिला संरक्षण
चित्तौडग़ढ़ किला चित्तौडग़ढ़ एएसआई
कुंभलगढ़ किला राजसमंद एएसआई
रणथंभौर किला सवाई माधोपुर एएसआई
जैसलमेर किला जैसलमेर एएसआई
अंबर किला जयपुर राज्य सरकार
गागरॉन किला झालावार राज्य सरकार
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


