सामान्य ज्ञान

दुनिया की 10 अच्छी यूनिवर्सिटी
24-Jun-2021 12:53 PM
दुनिया की 10 अच्छी यूनिवर्सिटी

लंदन की पत्रिका टाइम्स हायर एजुकेशन के मुताबिक साउथ कोरिया की पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलाजी, दुनिया की सबसे अच्छी नई यूनिवर्सिटी है।

दरअसल, लंदन की हायर एजुकेशन की एक पत्रिका टाइम्स हायर एजुकेशन हर साल दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट निकालती है। इस लिस्ट के मुताबिक, ये कोरिया  अडवान्स्ड इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, साउथ कोरिया नंबर तीन पर है। ऐसी टॉप 10 यूनिवर्सिटीज जिनकी उम्र 50 साल से कम है।

दूसरे नंबर पर है एकॉले पॉलिटेक्निक, स्विट्जरलैंड। हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, हॉन्ग कॉन्ग का नंबर है चौथा। इरविन, कैलिफॉर्निया की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया पांचवें नंबर पर है। मास्ट्रिष्ट यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड्स का नंबर है छठा। सातवें नंबर पर है इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क। नंबर 8, नानयांग टेक्निकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर। पियरे ऐंड मेरी क्यूरी यूनिवर्सिटी, पैरिस, फ्रांस नौवें नंबर पर हैऔर दसवें नंबर पर है पैरिस-ज्यूड यूनिवर्सिटी, फ्रांस। 


अन्य पोस्ट