सामान्य ज्ञान
बटाईदारी
23-Jun-2021 10:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बटाईदारी कृषि की उस व्यवस्था को कहा जाता है जिसमें ज़मीन का मालिक उस पर काम करने वाले किसान को अपनी ज़मीन का प्रयोग करने का अधिकार इस शर्त पर देता है कि किसान अपनी फ़सल का कुछ हिस्सा उसके हवाले कर देगा।
दुनिया भर में बटाईदारी की बहुत सी प्रणालियां रही हैं। उदाहरण के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में मुग़ल और अंग्रेज़ी ज़माने की ज़मींदारी व्यवस्था में किसी गांव की ज़मीन को उस गांव के ज़मींदार की सम्पत्ति माना जाता था और वह गांव के अन्य निवासियों को उस पर तभी काम करने देता था अगर वे उसे अपनी फ़सल का हिस्सा दें। अमेरिका में शेयरक्रॉपिन्ग, इटली में मेत्ज़ाद्रिया, फ्रांस में मेतायाझ़ और स्पेन में मेदियेरो इसके अन्य उदाहरण हैं। इस्लामी शरिया क़ानून में भी बाग़ों पर काम करने के लिए एक मुसाक़त नाम की बटाईदारी व्यवस्था का उल्लेेख है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


