सामान्य ज्ञान
चेट्टि
02-Jun-2021 1:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेट्टि दक्षिण भारत में व्यापक रूप से फैला एक जाति समूह है, जो मोटे चौर पर उत्तर भारत में व्यापारिक जातियों के ऐसे ही एक समूह बनिया से मिलता- जुलता है। ये मुख्यत: वाणिज्यिक व्यापार में दक्षता रखते हैं, जैसे महाजन, साहूकार, मध्यस्थ, दुकानदार और व्यापारी। ये एक विशेष व्यापारिक शब्दावली का प्रयोग करते हैं, जिसमें आमतौर पर अंकों के गूढ़ नाम होते हैं। कुछ चेट्टि जातियों में 10 या 15 बरसों के बाद सामूहिक विवाह आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के विवाह कार्यक्रम कई महीनों तक चलते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


