सामान्य ज्ञान
तेनजि़ंग-हिलेरी एयरपोर्ट
29-May-2021 12:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेनजि़ंग-हिलेरी एयरपोर्ट नेपाल में स्थित है और यह दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में शामिल किया जाता है। दरअसल अपनी लोकेशन के कारण यह काफी खतरनाक माना जाता है। आम तौर पर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी या रनवे की लंबाई 1800 मीटर से लेकर 2400 मीटर तक होती है, लेकिन तेनजि़ंग-हिलेरी एयरपोर्ट न केवल लंबाई में छोटा है बल्कि ख़तरनाक लोकशन में भी स्थित है।
यह एयरपोर्ट हिमालय की चोटियों के बीच बसे शहर लुकला में है और इसका रन वे 460 मीटर लंबा है। इसके चलते यहां केवल छोटे विमान और हेलीकाफ्टर ही उतर सकते हैं। रनवे के उत्तर में पहाड़ की चोटियां हैं तो दक्षिण में 600 मीटर गहरी खाई। एक चूक हादसे का सबब बन सकती है। माउंट एवरेस्ट पर चढऩे वाले लोग इसी एयरपोर्ट पर उतरते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


