सामान्य ज्ञान
बीकानेर और जैसलमेर में लोक नाट्यों में रम्मत सामुदायिक स्वरुप को निभा रही है। रम्मत में समभागी सभी जाति वर्ग के लोग होते हैं और सभी समुदाय के लोग इसमें रस लेते हैं। भाषा और क्षेत्रीय रंगत के कारण रम्मत की लोकप्रियता अन्य क्षेत्रों में नहीं है।
प्रारंभ से ही समस्त पात्र रंगमंच पर बैठे मिलते हैं और अपना - अपना करतब दिखाकर स्थान ग्रहण करते हैं। इसमें टेरियों और गायकों की प्रमुखता रहती है।
पूर्वी एशियाई सम्मेलन (ईएएस)
पूर्वी एशियाई सम्मेलन इस क्षेत्र के विभिन्न देशों के आसियान के साथ सहयोग के लिए एक मंच है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, न्यूजीलैंड, रूस और अमेरिका के अलावा दस आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का संघ भी शामिल हैं।
यह दस आसियान देश ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलयेशिया, म्यांमार, लाओस, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं।


