सामान्य ज्ञान
लिम्फोमा दो प्रकार का होता है। हॉजकिन्स लिम्फोमा और नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा। दोनों का इलाज अलग प्रकार से होता है। सबसे महत्वपूर्ण कारण एब्सटिन बार वायरस होता है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस वायरस के कारण लिम्फनोड बढ़ जाते हैं और धीरे-धीरे यह ऐसे कारण पैदा करता है, जिसके कारण हॉजकिन लिम्फोमा हो सकता है। इसके अलावा, एड्स, हर्पिस और रिट्रो के अलावा ऐसे कई वायरस हैं जिनके कारण लिम्फोमा हो सकता है। पारिवारिक इतिहास होने पर यह बीमारी होने का खतरा तीस से चार फीसदी तक बढ़ जाता है।
लॉर्ड वेलेजली
लॉर्ड वेलेजली को बंगाल का शेर कहा जाता था। उसने सहायक सन्धि की पद्धति शुरू की थी, जिसके तहत व्यवस्था की गई कि देशी नरेश कंपनी की सेना और एक ब्रिटिश रेजीमेंट रखेंगे और इन सबके बदले एक निश्चित रकम कंपनी को देंगे।
इस व्यवस्था के तहत निजाम हैदराबाद (1798 और 1800 ई.), मैसूर (1799 ई.), तंजौर (1799 ई.), अवध, (1801 ई.), पेशवा (1802 ई.), भोसले (1803 ई.) और सिंधिया (1804) से सन्धि हुई। वेलेजली ने 1799 ई. में रक्षक सेना को गोवा भेजा और बंगाल के डेनमार्की भू- भाग को हथिया लिया था। वेलेजली ने मद्रास पे्रसीडेंसी का 1801 में सृजन किया और लॉर्ड लेक के नेतृत्व में 1803 में कंपनी की सेना ने दिल्ली और आगरा को अपने अधिकार में ले लिया।


