सामान्य ज्ञान

अर्जेंटाइना
26-May-2021 12:30 PM
अर्जेंटाइना

अर्जेंटाइना  दक्षिणी अमरीका के दक्षिण पूर्व में स्थित है और इसकी सीमाएं बोलेविया,  पैराग्वे, ब्राज़ील और चिली से मिलती है।
25 मई वर्ष 1816 को अर्जेंटाइना ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा करते हुए लोकतंत्र सरकार के गठन की घोषणा की। इस धरती का जून वर्ष 1515 में पता लगाया गया और एक वर्ष बाद यह आधिकारिक रूप से स्पेन के नियंत्रण में चला गया। 
1808 में फ्रांस ने अर्जेंटाइना में तैनात स्पेन के सैनिकों पर आक्रमण करके इस धरती पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास किया किन्तु उसे जनता के केड़ प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर अर्जेंटाइना  की छापामार सेना और स्वतंत्रता प्रेमी गुटों ने इस अवसर से लाभ उठाते हुए अर्जेंटाइना  के स्पेन के शासक को निकाल बाहर किया और इस तरह इस देश को स्वतंत्रता मिली। 
 


अन्य पोस्ट