सामान्य ज्ञान
20 मई सन 1902 ईसवी को क्यूबा ने एक स्वतंत्र गणराज्य के रुप में अपने अस्तित्व की घोषणा की और समस्त अमरीकी सेनाएं इस देश से बाहर निकलीं।
सन 1492 ईसवी में विख्यात नाविक क्रिस्टोफर कोलम्बस ने क्यूबा की खोज की और उस समय से लेकर 1898 ईसवी तक यह देश स्पेन का उपनिवेश रहा। किंतु अमरीका ने इस देश के स्वत्रंता संग्रामियों की सहायता के बहाने इस देश पर अपने पैर पसारे। अमरीका ने इस देश पर सैनिक चढ़ाई करके स्पेन को क्यूबा से बाहर निकला और स्वंय उसके स्थान पर बैठ गया। 1902 ईसवी में अमरीका के प्रभाव में बनने वाला क्यूबा का संविधान अमरीका को इस बात की अनूमति देता था कि वो क्यूबा के आंतरिक मामलो में व्यापक हस्तक्षेप करे। बाहरी हस्ताक्षेप और आंतरिक तानाशाही इस बात का कारण बनी कि जनता का विद्रोह फूट पड़े।
यहां तक कि सन 1959 ईसवी में फीडेल कैस्त्रो के नेतृत्व में इस देश में क्रांति आई और अमरीका के प्रभाव का अंत हुआ। इसी कारण अमरीका ने फीडेल कैस्त्रो के प्रति शत्रुतापूरण नीति अपनायी है जो अब तक जारी है।
आतंकवाद विरोधी दिवस
21 मई 1991 को देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडू के श्रीपेरंबदूर में मानव बम से हत्या कर दी गई थी।
इस हमले को लिट्टे के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। राजीव गांधी उस वक्त चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरंबदूर गए हुए थे। वो एक आमसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनके बहुत सारे प्रशंसक उनका स्वागत करने के लिए उन्हें फूलों की माला पहना रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए हमलावर धनु ने एक आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था जिसमें राजीव गांधी की मौत हो गई थी। तभी से राजीव गांधी के सम्मान और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।


