मनोरंजन
'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज होगा
01-Mar-2021 7:45 AM
(credit: @RanaDaggubati/Twitter)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 28 फरवरी| अभिनेता राणा दग्गुबाती ने रविवार को फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के ट्रेलर की रिलीज डेट शेयर की। उन्होंने त्रिभाषी फिल्म के ट्रेलर की तारीख बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
अरण्या, तेलुगू संस्करण और तमिल के संस्करण कादन के ट्रेलर 3 मार्च को रिलीज किए जाएंगे, जबकि मेकर्स 4 मार्च को हाथी मेरे साथी का ट्रेलर रिलीज करेंगे। फिल्म 26 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है।
अभिनेता ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "क्या आप 2021 की पहली त्रिभाषी फिल्म देखने को तैयार हैं? आदमी और प्रकृति की खतरनाक लड़ाई। हैशटैग सेव द एलिफेंट। 'अरण्या' और 'कादन' का ट्रेलर 3 मार्च को रिलीज होगा, जबकि 'हाथी मेरे साथी' का 4 मार्च को जारी किया जाएगा। यह 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


