मनोरंजन

रफ्तार के गाने 'अंगार' को 2 दिन में मिले 64 लाख से अधिक व्यूज
22-Nov-2020 9:34 PM
रफ्तार के गाने 'अंगार' को 2 दिन में मिले 64 लाख से अधिक व्यूज

मुंबई, 22 नवंबर | रैपर इक्का और रफ्तार का नया सॉन्ग 'अंगार' को केवल दो दिन में 64 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 'अंगार' इक्का और रफ्तार के 10 साल बाद रियूनियन को दर्शता है। रैप हिप-हॉप और समाज के साथ अपने सामूहिक अनुभवों को बयान करता है।


'अंगार' के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा, "मैं और इक्का भाई हैं। 'अंगार' हमारा ड्रीम सहयोग था और मुझे बहुत गर्व है कि आखिरकार मैं दिन की रोशनी देख रहा हूं।"(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट