मनोरंजन

डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम करने का अच्छा समय : अर्शी खान
22-Nov-2020 4:43 PM
डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम करने का अच्छा समय : अर्शी खान

मुंबई, 22 नवंबर| बिग बॉस फेम अभिनेत्री अर्शी खान अपनी वेब सीरीज 'मेरी और मार्लो' को रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। उनका मानना है कि डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर काम करना का यह अच्छा समय है। अभिनेत्री अपने आने वाले वेब सीरीज में 'मेरी' का किरदार निभाएंगी।

उन्होंने कहा, "मुझे इस सीरीज के कई मजेदार पहलू पसंद आए। जैसे कि इस डायलॉग काफी फनी हैं, जिसे देख दर्शक खूब एंजॉय करेंगे। मेरे पास इस प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय था।"

उन्होंने कहा, "यह डिजिटल रूप से उपलब्ध होगा। ओटीटी अगला बड़ा मंच है। यह हमें क्रिएटिविटी की आजादी देता है। यह वेब पर आने का एक शानदार समय है।"

'मेरी और मार्लो' इस महीने के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट