मनोरंजन
भारत में रविवार को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स के बहिष्कार की मांग करते हुए कई लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसके चलते कई घंटों से #BoycottNetflix ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
इसकी वजह नेटफ़्लिक्स के एक सीरीज़ 'अ सूटेबल बॉय' के कुछ दृश्य हैं, जिन पर आपत्ति जताई जा रही है.
कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के एक सीन में एक लड़का और लड़की मंदिर प्रांगण में चुंबन कर रहे हैं और पीछे भजन चल रहे हैं.
आपत्ति इस बात पर भी जताई जा रही है कि कार्यक्रम की पटकथा के अनुसार एक हिंदू महिला एक मुस्लिम युवक को प्रेम करती है.
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
ख़बर लिखे जाने तक 66 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट के साथ नेटफ़्लिक्स के बहिष्कार वाला हैशटैग भारत में ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा था.
गौरव तिवारी नाम के एक ट्विटर यूज़र का दावा है कि उन्होंने इस मामले पर मध्य प्रदेश के रीवा में एफ़आईआर दर्ज कराई है. गौरव तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फ़ॉलो करते हैं.
एक #ओटीटी_मीडिया_प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/oYSiizJxCQ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन कथित आपत्तिजनक दृश्यों को एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है और पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट की जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
UNINSTALLED NETFLIX SUCCESSFULLY.. !!#BoycottNetflix
— Akshay (@ItsNotEnd) November 22, 2020
अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "एक ओटीटी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर "अ सूटेबल बॉय" कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे मैं आपत्तिजनक मानता हूं. एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति चुंबन के दृश्यों को फ़िल्मा रहा है और पीछे भजन जैसा चल रहा है. लगातार दो-तीन बार इस तरह का किया है. जो मुझे लगता है कि भावनाओं को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इसका परीक्षण करें. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है, इसे पुन: प्रारंभ किया है पुरानी थीम को. निर्माता निर्देशक पर क्या कार्रवाई हो सकती है. इन सभी बिंदुओं का परीक्षण कर मुझे तत्काल अवगत कराएं."
राष्ट्रवादी कैप्टन जैक नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "नेटफ़्लिक्स को मंदिर की बाउंड्री में चुंबन का दृश्य फ़िल्माकर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने की वजह से आज ही अनइंस्टॉल करें."
वहीं विक्रांत नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "#BoycottNetflix करके कुछ नहीं होगा. हर प्लेटफॉर्म हिंदूफ़ोबिया कंटेंट को जगह दे रहा है. सीधे इन अपराधी निर्देशक/अभिनेता की अभी की या भविष्य की कोई सीरीज़ देखना बंद कर दें. उन्हें कोई व्यूज़ नहीं मिलेगा तो वो रुक जाएंगे. मैंने कभी ऐसी कोई सीरीज़ नहीं देखी."
#BoycottNetflix karke kuch nahi hoga. Every platform is giving space to Hinduphobic content
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) November 22, 2020
Simply Stop watching any current/future series of the culprits - Directors/Actor & boycott product endorsed. They don't get any views, they stop
I haven't watch a single such series ever
प्रिया मिश्रा नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "नेटफ़्लिक्स सिर्फ़ एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है, हमें सीरीज़ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का बहिष्कार करना होगा. उनके ख़िलाफ़ क़ानून कार्रवाई करनी होगी."
Netflix is just a OTT platform, have to boycott the producer and director of the series. Should take legal action against them.#BoycottNetflix pic.twitter.com/5I1mhllngH
— Priya Mishra???? (@Mishra_Jiiiiii) November 22, 2020
ख़ुद को ट्विटर पर वकील और पंजाब के बीजेपी प्रवक्ता बताने वाले गौरव गोयल ने ट्वीट पर लिखा है कि अगर कोई ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता है, तो कृप्या आईपीसी की धारा 295A के तहत स्थानीय कोर्ट में या पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएं.
#BoycottNetflix NOW !
— Akash Banerjee (@TheDeshBhakt) November 22, 2020
How can they show kissing inside a temple ????????
THIS IS NOT OUR CULTURE!#BhaktBanerjee pic.twitter.com/vV9JDTyJ1d
लेकिन कुछ लोग #BoycottNetflix के इस ट्रेंड पर हैरानी भी जता रहे हैं. अक्षय बनर्जी नाम के ट्विटर यूज़र ने खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों की तस्वीर के साथ तंज़ करते हुए लिखा है, "वो कैसे मंदिर के अंदर चुंबन का दृश्य दिखा सकते हैं. ये हमारी संस्कृति नहीं है."
वहीं स्वाति नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "भारत में वही लोग #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहे हैं, जो फ्रांस में फ्री स्पीच चाहते थे. इतना पाखंड? फ्री स्पीच और धार्मिक सहिष्णुता साथ-साथ चलते हैं."
------------


