मनोरंजन
डिजाइनर सुनीत वर्मा ने पेश की अपनी अन्य डिजिटल आउटिंग
16-Oct-2020 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर डिजाइनर सुनीत वर्मा ने अपनी एक और डिजिटल आउटिंग पेश की है। वह लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक, स्प्रिंग समर 21 के पहले फिजीटल संस्करण में अपना नया कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके कलेक्शन का टाइटल 'द इटरनल लाइटनेस ऑफ बिइंग- टू लव, टू होल्ड टू किस' है, जिसमें उन्होंने हल्के और उज्जवल समय को पेश किया है, जहां सामाजिक दूरी के मानदंड बहुत पीछे रह गए हैं। एक हल्की, हवादार और सहज रूप से स्त्री परिधान, जो बेहद सुंदर, बहुमुखी और सुरुचिपूर्ण है।
ये कलेक्शन समकालीन हैं और गर्मियों के लिहाज से बेहतरीन हैं। इन परिधानों पर झालरदार शिफॉन, क्रश्ड जॉर्जेट और ऑर्गेजा टेक्सचर में फ्लोरल और ज्योमेट्रिक पैटर्न दोनों की बारीकी के साथ कोमल मोती और सेक्विन कढ़ाई की गई है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


