मनोरंजन
मुंबई, 22 जुलाई (वार्ता)। बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान दबंग स्टार सलमान खान को लेकर ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म बना सकते हैं।
कबीर खान ने सलमान को लेकर फिल्म ‘एक था टाइगर बनायी’ थी। हालांकि, सीरीज की दूसरी फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। कहा जा रहा है कि कबीर खान एक बार फिर से सलमान खान को लेकर ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। अली की सिफारिश पर सलमान खान और कबीर खान ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए साथ जुड़ रहे हैं।
चर्चा है कि ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म अपने शुरुआती चरण में हैं और इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। सलमान खान की आने वाली फिल्मों में निर्देशक प्रभुदेवा की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई प्रमुख है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वहीं कबीर खान की अपकमिंग फिल्म 83 कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई है।


