मनोरंजन
ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के अभिनेता ली सन-क्यून कार में मृत पाए गए
27-Dec-2023 11:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सियोल, 27 दिसंबर। ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के अभिनेता ली सन-क्यून की बुधवार को मृत्यु हो गई। दक्षिण कोरिया के आपात कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि ली मध्य सियोल के एक पार्क में अपनी कार में मृत पाए गए।
इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि अभिनेता सियोल में बेहोश मिले थे। पुलिस ने घटनास्थल का विवरण साझा नहीं किया।
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, ली के परिवार ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह बुधवार को एक सुसाइड नोट जैसा संदेश लिखने के बाद घर से चले गए, जिसके बाद पुलिस ने अभिनेता की तलाश शुरू की थी।
एपी शफीक रंजन रंजन 2712 0934 सियोल (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे