मनोरंजन
'बिग बॉस 17': विक्की ने अंकिता से कहा कि खानजादी बेहतर खाना बनाती है
11-Dec-2023 4:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 11 दिसंबर । 'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे खाना पकाने को लेकर झगड़ते नजर आएंगे, जिससे एक्ट्रेस रोने लगती हैं।
यह सब किचन एरिया में होता है जहां घरवाले नाश्ता बना रहे होते हैं। खाना बनाते समय अंकिता खानजादी के इंस्ट्रक्शन लेती है।
जिस पर विक्की खानजादी से कहते हुए रिएक्ट करते हैं: "तुम ही बना लो।"
जिस पर अंकिता जवाब देते हुए कहती हैं कि वह भी डिश अच्छी बना सकती हैं।
विक्की फिर कहते है, "खानजादी आपसे बेहतर खाना बनाती है।"
यह सुनकर अंकिता को बुरा लगता है और वह रोने लगती हैं।
लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सना खान रईस को दर्शकों द्वारा सबसे कम वोट मिलने के बाद घर से बाहर जाना पड़ा था।
उनके बाहर निकलने के बाद शो में एक नया वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर के-पॉप सिंगर औरा ने एंट्री ली।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे