मनोरंजन
2 लाख की जैकेट, 40,000 रु की टी-शर्ट: फैशन लाइन को लेकर ट्रोल हुए शाहरुख के बेटे आर्यन
01-May-2023 8:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 1 मई | शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने खुद का कपड़ों के ब्रांड डायवोल एक्स शुरू किया है। जैसे ही शाहरुख के ऑटोग्राफ वाली जैकेट का कलेक्शन गिरा, वेबसाइट क्रैश हो गई। इस जैकेट की कीमत 2 लाख रुपये थी। सिर्फ जैकेट ही नहीं, बल्कि अन्य आउटफिट की कीमत भी हैरान करने वाली थी, जैसे कि टी-शर्ट की कीमत 25,000 रुपये से 47,000 रुपये।
इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने आर्यन को जमकर रोस्ट किया।
एक ने लिखा, कौन हो भाई रईस जादे?
एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई डायवोल एक्स के प्राइस देख के मेरे को चक्कर आ रहे हैं।
एक अन्य ने कहा, अगर ये आम आदमी के लिए नहीं, तो ट्रेंड कौन कर रहा है? (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे