मनोरंजन
शोभिता ने शेयर की 'पीएस1', 'पीएस2' की पुरानी तस्वीरें
29-Apr-2023 1:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 29 अप्रैल | एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है।
शोभिता ने वानथी के रूप में अपने क्लिक पोस्ट किए, जिसे उन्होंने 'पीएस1' और 'पीएस2' की आखिरी शूटिंग के दिनों में शूट किया था।
कैप्शन में, उन्होंने लिखा: पीएस 1 और 2 की शूटिंग का आखिरी दिन। पोस्ट पिक्चर रैप. प्यार के लिए धन्यवाद, यादों के लिए, सम्मान के लिए, जो यहां रहा है। मैं रोम्बा रोम्बा नंद्री हूं।
शोभिता अगली बार 'नाइट मैनेजर 2', 'मेड इन हेवन 2' और 'द मंकी मैन' में नजर आएंगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे