मनोरंजन

बालकनी में न्यू़ड होकर वाइन पी रही हाले बेरी, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
10-Apr-2023 12:08 PM
बालकनी में न्यू़ड होकर वाइन पी रही हाले बेरी, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

(photo:Instagram)


 लॉस एंजेलिस, 10 अप्रैल | मशहूर एक्ट्रेस हाले बेरी की एक फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह बालकनी में न्यूड होकर वाइन पीती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में 56 वर्षीय एक्ट्रेस ने लिखा: मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं। हैप्पी सैटरडे।


हाले बेरी की इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लीना वेटे ने कमेंट में ताली बजाने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया। वहीं केली रॉलैंड ने कमेंट किया: यस!!!! जबकि जेना दीवान ने कहा, वाह!

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बेरी ने इस तरह की फोटो शेयर की हो।

मार्च में, 'कैटवूमन' स्टार ने बाथरूम मिरर सेल्फी ली, जिसमें वह बिना कपड़ों की थी। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया: मम्प डे सेल्फ लव। (आईएएनएस


अन्य पोस्ट